Ind vs Aus: Ajinkya Rahane's gesture for Jadeja after getting run-out wins hearts | Oneindia Sports

2020-12-28 167

India's stand-in skipper Ajinkya Rahane continues to impress with his leadership qualities in the ongoing second Test between India and Australia at the Melbourne Cricket Ground (MCG) in Melbourne. On Day 3 of the Boxing Day Test, Rahane came up with a brilliant gesture for his batting partner Ravindra Jadeja after getting run-out.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट के तीसरे दिन कप्तान अंजिक्य रहाणे रन आउट होकर पवेलियन लौटे. रहाणे एमसीजी में रविंद्र जडेजा की गलती से रन आउट हुए, लेकिन इसके बाद उन्होंने मैदान पर जडेजा को सांत्वना देते हुए बड़ा दिल दिखाया, रहाणे के इस जेस्चर की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है. अपनी गलती से रहाणे के रन आउट होने के बाद जब जडेजा के चेहरे पर मायूसी दिखाई दी तो कप्तान ने उनके पास जाकर उन्हें सांत्वना दी, सोशल मीडिया पर रहाणे और जडेजा के इस लम्हे की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं और फैन्स का दिल भी जीत रही हैं।

#IndvsAus #AjinkyaRahane #RavindraJadeja